स्थान: बिड़ौली/झिंझाना, शामली (उत्तर प्रदेश)
लेखक: शाकिर अली, “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए विशेष रिपोर्ट
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती झिंझाना के आरएसएस इंटर कॉलेज में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत था, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक स्वर में भारत माता की जयघोष के साथ इस ऐतिहासिक दिवस का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत समस्त स्टाफ द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति देकर माहौल को भावनाओं से सराबोर कर दिया। गीतों की गूंज से विद्यालय का वातावरण एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति के भाव से भर उठा। श्री परविंदर कुमार और सुनील कुमार ने सरदार पटेल के जीवन, उनके संघर्ष और भारत के एकीकरण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट संकल्प के बिना आज का अखंड भारत संभव नहीं था। इस बीच थाना झिंझाना से मिशन शक्ति टीम भी कार्यक्रम में पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ छात्र-छात्राओं को नए कानूनों और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। टीम ने विद्यार्थियों को सतर्क, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने का संदेश दिया। मंच संचालन रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्री मुकेश कुमार ने किया।
प्रधानाचार्य श्री प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा —
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।“सरदार वल्लभभाई पटेल न केवल भारत के लौह पुरुष थे, बल्कि वे सच्चे अर्थों में भारत की आत्मा के रक्षक थे। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
✍️ विशेष संवाददाता:
शाकिर अली
📍 झिंझाना, शामली (उत्तर प्रदेश)
📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #RssInterCollege #SardarVallabhbhaiPatel150 #RunForUnity #EktaDiwas #ShamliNews #ZindagiEktaKeNaam #NationalUnityDay #ShakirAliReport
No comments:
Post a Comment