हंस हॉस्पिटल बहादराबाद द्वारा पिरान कलियर में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरिद्वार/पिरान कलियर, 19 सितम्बर 2025।

समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए हंस हॉस्पिटल बहादराबाद की ओर से पिरान कलियर स्थित मदीना मस्जिद के पास सभासद नाजिम प्रमुख की देखरेख में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर (Eye Camp) का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आंखों की जांच, परामर्श और उपचार की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराना था। कैम्प में कुल 140 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से लाभ उठाया।

मरीजों को मिली मुफ्त सुविधा

इस अवसर पर शिविर में आने वाले सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए। यह पहल उन लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हुई जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते।

प्रमुख चिकित्सक और गणमान्य लोगों की उपस्थिति

शिविर में विशेष तौर पर डॉ. मोहित चौहान और प्रमोद नौटियाल (कोऑर्डिनेटर) ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इसके अलावा, समाजसेवी और गणमान्य लोगों में खलील मूल्ला जी, भूरा, पप्पू पीरजी, कल्लू त्यागी, रुकबान, जीशान, एहतेशाम, अजीम आदि की उपस्थिति रही। इन सभी ने सामूहिक रूप से शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

सामाजिक सरोकारों की मिसाल

हंस हॉस्पिटल की यह पहल स्थानीय जनता के लिए न केवल स्वास्थ्य लाभ का साधन बनी बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी पेश किया। शिविर में भाग लेने वाले लोगों ने अस्पताल प्रबंधन और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।



✍️ ख़ास रिपोर्ट : तसलीम अहमद "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, हरिद्वार (उत्तराखंड)


No comments:

Post a Comment