शामली, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ट्रस्ट (रजि.) 126, शामली द्वारा रविवार, 21 सितम्बर 2025 को सिटी ग्रीन, दिल्ली रोड, शामली पर महाराजा अग्रसेन जी का भव्य जन्मोत्सव ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन श्रद्धा, उत्साह और समाजिक एकजुटता का अनुपम उदाहरण बन गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ। भजन गायक अहम मित्तल एवं हेमंत अग्रवाल की सुमधुर प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। “अग्रसेन के हीरे-मोती जैसे भजन” पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का संचार करते रहे।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की अष्टधातु प्रतिमा के अलौकिक दर्शन, दिव्य दरबार, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अग्रवाल समाजबंधुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर समारोह को सफल बनाया। समाज के प्रमुख सदस्यों में अशोक बंसल, पंकज संगल, संगीत गोयल, प्रवीण गोयल, राहुल तायल, सीए डॉ. आकाश गुप्ता, नीरज संगल, सुशील संगल, सुमित बंसल, अमित कुचल, सुधीर मित्तल, रवि संगल, निखिल ऐरेन, भरत मित्तल, मानस संगल, मुदित गोयल, आकाश गोयल, आयुष गुप्ता, उत्तम जिंदल, रजत बिंदल सहित अनेक समाजसेवी और गणमान्य उपस्थित रहे।समारोह उपरांत स्वादिष्ट भोजन व प्रसाद का भव्य प्रबंध किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की नीतियाँ आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके आदर्श हमें भाईचारे, सहयोग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। आयोजन ने समाज में एकता, सहयोग और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया।
खास बात यह रही कि समाज की नई पीढ़ी ने इस भव्य आयोजन से प्रेरणा लेकर समाजहित में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। निश्चय ही, यह कार्यक्रम न सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान था बल्कि सामाजिक एकजुटता का प्रेरणादायी उत्सव भी।
✍️ खास रिपोर्ट:
शामली से ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी एवं कैमरा मैन रामकुमार चौहान
👉 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment