थानाभवन (शामली) से पंकज उपाध्याय की खास रिपोर्ट
मंडल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक पहुंचे थानाभवन
नगर पंचायत थानाभवन में सोर्स सेग्रीगेशन और होम कम्पोस्टिंग अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को मंडल कार्यक्रम प्रबंधक जसलीन जुनेजा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक रमेश कुमार शुक्ला ने टीम के साथ वार्ड संख्या 09 व 10 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डवासियों से संवाद स्थापित कर कूड़ा पृथक्करण, गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
नागरिकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
टीम ने नागरिकों को स्वच्छता से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं, जिनमें शामिल हैं:- कूड़ा गीला और सूखा अलग-अलग देने की अनिवार्यता।
- गीले कचरे से खाद बनाने की विधि।
- स्वच्छता संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1533।
- सेफ्टी टैंक की सफाई हेतु टोल फ्री नंबर 14420।
वार्ड संख्या 09 स्थित लाल मस्जिद में आयोजित बैठक में वार्डवासियों को होम कम्पोस्टिंग के फायदे और महत्व समझाए गए।
घर-घर जाकर टीम ने किया निरीक्षण
डोर-टू-डोर कैंपिंग टीम ने मोहल्लों का दौरा कर घर-घर जाकर कूड़ा संग्रहण प्रणाली का निरीक्षण किया। टीम ने यह भी देखा कि कई घरों में गीले कचरे से खाद तैयार की जा रही है और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
सफाई मित्रों के लिए कार्यशाला
नगर पंचायत कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सफाई मित्रों को डोर-टू-डोर कलेक्शन, पार्कों और नालों की सफाई, RRR सेंटर संचालन और सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने की ट्रेनिंग दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और सदस्य
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
- मंडल कार्यक्रम प्रबंधक जसलीन जुनेजा
- जिला कार्यक्रम प्रबंधक रमेश कुमार शुक्ला
- ब्रांड एम्बेसडर इमरान राजा
- स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष अशरफ अली
- सभासद इंतजार
- नगर पंचायत लिपिक संजय कुमार
- स्वच्छता प्रभारी मनीष कुमार शर्मा
- फैजान उमर पाशा सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्र और वार्डवासी।
यह पूरा अभियान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा और अध्यक्ष मुशयदा के निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और नगर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाना है।
📌 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए थानाभवन (शामली) से पत्रकार पंकज उपाध्याय की खास रिपोर्ट।
👉 संपर्क: 8010884848
👉 हैशटैग: #samjhobharat
No comments:
Post a Comment