बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय बैठक गढ़ी, बांसवाड़ा में सम्पन्न: सशक्त संगठन और आगामी चुनाव की तैयारियों पर जोर

बांसवाड़ा, गढ़ी परतापुर, 19 सितम्बर – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश एवं जिला स्तरीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की सेक्टर स्तरीय बैठक आज बांसवाड़ा के गढ़ी में बड़े उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री सुमरत सिंह जहाजी एवं एडवोकेट श्री जगदीश चंद्र पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सुमरत सिंह जहाजी ने पार्टी के आदर्शों और मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसपा, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर “एक बूथ – पांच यूथ” कार्यक्रम की शुरुआत कर चुके हैं। उनका मानना है कि आने वाले समय में बांसवाड़ा जिले में बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ उभरकर सामने आएगी।

स्टेट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट श्री जगदीश चंद्र पाल ने बैठक में कहा कि आगामी चुनावों में बसपा बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर अपना मजबूत प्रत्याशी उतारेगी। इसके साथ ही पंचायती राज चुनावों में भी पार्टी प्रत्येक सीट पर सशक्त प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।

बैठक में जिला प्रभारी वालमा जी यादव एवं जिलाध्यक्ष राजेंद्र लाल यादव उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन को और अधिक विस्तार देने के लिए विधानसभा, सेक्टर एवं बूथ स्तर की कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के अधिकारों और हक की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बहुजन समाज सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेकर अपनी सरकार बनाए।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम एवं मायावती के जयकारे लगाकर जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया। नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया और कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष सहयोग बांसवाड़ा जिला प्रभारी राजेंद्र यादव बोरी का रहा।

यह बैठक बसपा के संगठन और आगामी चुनावों की तैयारियों के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

— बांसवाड़ा, राजस्थान से ब्यूरो चीफ: रामलाल यादव
#samjhobharat


No comments:

Post a Comment