मुजफ्फरनगर। जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर के कार्यालय ने आज आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों में 02 सितंबर 2025 को अवकाश रहेगा।
यह आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा, जिनमें परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, सीबीएससी एवं आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और अन्य सभी बोर्ड शामिल हैं।
आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अवकाश के दिन किसी भी स्कूल में संचालन पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधकों को आदेश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इस आदेश की जानकारी निम्न अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी गई है:
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
जिलाधिकारी महोदय, मुजफ्फरनगर।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मुजफ्फरनगर।
सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर।
जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर।
जिला सूचना अधिकारी, मुजफ्फरनगर – ताकि जनहित में समाचार का प्रकाशन/प्रसारण दैनिक समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में निशुल्क किया जा सके।
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रा.अ./मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी से विशेष आग्रह किया है कि छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आदेश का पूर्ण पालन किया जाए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवकाश के दिन अगर कोई विद्यालय संचालन में पाया गया तो उसके लिए जिम्मेदारी सीधे संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधकों की होगी। रिपोर्ट गुलवेज़ आलम
No comments:
Post a Comment