कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल राधा कृष्ण बन झूम उठे कान्हा के बाल सखा

अंबाला कैंट। आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर रगीया मंडी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। जन्माष्टमी पर्व पर कृष्ण भक्तो द्वारा अपने छोटे बच्चों को बाल राधा-कृष्ण बनाकर बाल कृष्ण की झांकियां मोहल्लों वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। छोटे बाल राधा-कृष्ण को देखकर सभी ने आनंदित होकर खुशी के साथ उनको आशीर्वाद दिया। नगर में जगह-जगह जन्मोत्सव की झलक देखने को मिली।जन्मोत्सव पर बाल सखा द्वारा सुन्दर भजनों पर नृत्य से माहौल को सुन्दर तथा आकर्षक बनाया जिससे उपस्थित श्रद्धालू अन्नाद विभोर हो गए।
रात्री के 12 बजे भगवान को भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण किया सभी उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बाल सखा में  वैष्णवी, जैषनवी, इशिका, किरण, काजल, कायरव (ओसम), माही, नंदनी  रिहानशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए पत्रकार रामकुमार चौहान के साथ कैमरामैन तलाह मिर्जा की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment