शामली में मूसलाधार बारिश से नेहरू मार्किट जलमग्न, दुकानदार परेशान

शामली, अगस्त 2025।

शामली शहर के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र नेहरू मार्किट में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे शुरू हुई बारिश इतनी तेज़ रही कि कुछ ही देर में पूरी मार्किट तालाब में बदल गई। दुकानों में कई-कई फुट पानी भर जाने से व्यापारी और ग्राहक दोनों परेशान हो उठे।

दुकानों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान

बारिश का पानी दुकानों में घुस गया जिससे कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान खराब हो गया। दुकानदारों का कहना है कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हर साल इस तरह की स्थिति बनती है। अचानक हुई इस बारिश ने कई व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुँचा दिया।

एक दुकानदार ने बताया—
“सिर्फ एक घंटे की बारिश में ही दुकान में कमर तक पानी भर गया। ग्राहकों का सामान खराब हो गया और हमें खुद भी पानी में खड़े होकर दुकान संभालनी पड़ी।”

नगर निकाय की व्यवस्था पर सवाल

नेहरू मार्किट में जलभराव की समस्या नई नहीं है। व्यापारियों ने नगर निकाय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नालियों की साफ-सफाई समय पर नहीं की जाती और जल निकासी की कोई ठोस योजना नहीं है। हर बार बारिश में दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है लेकिन प्रशासन मौन रहता है।

यातायात और आमजन को दिक्कत

सिर्फ मार्किट ही नहीं बल्कि आसपास की सड़कों पर भी जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। पैदल चलने वालों को कमर तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। दोपहिया वाहन बंद पड़ गए और लोग घंटों तक फंसे रहे।

राहत की आस

दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से तुरंत जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थायी समाधान न होने पर व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है।


🙏 बारिश ने जहां मौसम को ठंडक दी वहीं नेहरू मार्किट के व्यापारियों और नागरिकों के लिए यह आफत बनकर आई।

✍️ रिपोर्ट : शौकीन सिद्दीकी, शामली (उत्तर प्रदेश)
📩 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
📞 8010884848
#samjhobharat



No comments:

Post a Comment