सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह, छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

गढ़ी पुख्ता, उत्तर प्रदेश।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज में छात्रों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक उत्साह का जीवंत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई,

जिसे विद्यालय के नरेश सैनी और नीरज जैन ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके समारोह को औपचारिक रूप से आरंभ किया गया।

छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ


छात्राओं ने रंग-बिरंगे देशभक्ति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में “ऑपरेशन सिंदूर”, महाभारत और विभिन्न देशभक्ति विषयों पर आधारित प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। छात्राओं की नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितों का मन मोह लिया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को दर्शाया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियाँ

इस अवसर पर विद्यालय परिवार और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • नरेश सैनी, नीरज जैन, राजेंद्र शर्मा, नरेश गोयल, अशोक वर्मा, पंकज कौशिक, चरण सिंह, सुखमाल सिंह, प्रदीप संगल, अनिल खटीक, राजीव तोमर, कर्मवीर, मुकेश चौधरी, नरेंद्र गोयल, मनपाल सिंह, जनेश्वर सैनी, प्रवीण सैनी
    इसके अलावा सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक और स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना विकसित करना था। छात्राओं की प्रस्तुतियों ने साबित कर दिया कि युवा पीढ़ी में अपने राष्ट्र और संस्कृति के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना मजबूत है।


✍️ समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
रिपोर्टर: ज़मीर आलम, गढ़ी पुख्ता, जिला शामली, उत्तर प्रदेश
📩 samjhobharat@gmail.com
🌐 www.samjhobharat.com
📞 8010884848
#samjhobharat 

No comments:

Post a Comment