जनपद हरिद्वार के अतर्गत जल भराव क्षेत्रों में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने आज से ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के दिए निर्देश
हरिद्वार।विगत दिनों भारी बारिश के कारण जनपद हरिद्वार के जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन क्षेत्रों से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल निकासी हेतु तत्परता से कार्य किए जाए, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम ,नगर पालिका, नगर पंचायत,जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत को निर्देश दिए है कि जनपद क्षेत्रांतर्गत जिन क्षेत्रों में जल भराव हुआ है उन क्षेत्रों में कीटनाशक दवा आज से ही छिड़काव करने के निर्देश दिए ताकि जल भराव क्षेत्रों में डेंगू का लार्वा पनपने ना पाए,इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में संबन्धित विभागों द्वारा किए जा रहे कीटनाशक दवाओं का छिड़काव की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए तसलीम अहमद की खास रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment