ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि रुड़की शिक्षा नगरी के रूप में जानी जाती है, जहां के लोग शिक्षित, संस्कारी और सम्मान देने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया – "मेरा प्रयास होगा कि निर्धन और कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय मिले। नगरवासियों की समस्याएं मेरी प्राथमिकता रहेंगी और रुड़की की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।"
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने मां गंगा आरती के आयोजन के लिए नगर की प्रथम महिला मेयर अनीता अग्रवाल की सराहना की और बताया कि आज आरती में हर वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक भाग लेकर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं। सभा की ओर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का स्वागत और सम्मान भी किया गया।
मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल और रतन अग्रवाल ने कहा कि गंगा आरती में अब जनप्रतिनिधियों से लेकर सामान्य नागरिक तक, अपने विवाह वर्षगांठ और जन्मदिन जैसे विशेष अवसरों पर यजमान बनकर शामिल हो रहे हैं, जो नगर के लिए गर्व का विषय है।
गंगा आरती के मुख्य पुजारियों में रोहित वैदिक, सचिन शास्त्री, ध्रुव कौशिक, लवकुश शर्मा और चंद्र मोहन शामिल रहे। कार्यक्रम में रीना अग्रवाल, मीनू शर्मा, निशांत शर्मा, दिव्यांश, वैभव शर्मा, सुनील शर्मा, मनीष शर्मा, संजय वैष्णवी मित्तल, शालू अग्रवाल, आन्या अग्रवाल, मुदित कौशिक, अनिल, वंश सेवादार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
विधायक दर्पण संपूर्ण राजनैतिक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिएरुड़की (उत्तराखंड) से पत्रकार – तसलीम अहमद की विशेष रिपोर्ट
#vidhayakdarpan
📞 8010884848
🌐 www.vidhayakdarpan.in
📧 vidhayakdarpan@gmail.com
No comments:
Post a Comment