तेरह दीप महामंडल विधान के साथ शुरू हुआ 10 लक्षण महापर्व

गढ़ी पुख्ता (शामली, उत्तर प्रदेश):

श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में जैन समाज के सबसे बड़े धार्मिक पर्वों में से एक 10 लक्षण महापर्व की शुरुआत बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से हुई। इस पावन अवसर पर तेरह दीप महामंडल विधान का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंदिर प्रांगण में भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की गई और 13 दीप महामंडल विधान का माडना स्थापित कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुई। पूरे वातावरण में भक्ति और आध्यात्मिकता का विशेष उल्लास देखने को मिला।

जैन धर्म में 10 लक्षण महापर्व का अत्यंत महत्व है। इस दौरान श्रद्धालु संयम और व्रत का पालन करते हैं। धूप दशमी और अनंत चतुर्दशी जैसे विशेष पर्व भी इसी के अंतर्गत मनाए जाते हैं।

आज पर्व का प्रथम दिवस उत्तम क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें सभी ने क्षमा और सहिष्णुता का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ऋषभ सरपंच, नीरज जैन, सुदेश जैन, दीपक राय जैन, विपुल जैन, ऋषभ जैन, नीलम जैन, नीरू जैन, ममता जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में संयम, क्षमा और सदाचार के संदेश को भी मजबूत करता है।

✍️ “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए गढ़ी पुख्ता (जिला शामली, उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📩 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat


No comments:

Post a Comment