बिड़ौली। गौ रक्षक कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार से कावड लेकर आने वाले शिवभक्त कावडियों को गौरक्षों ने फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही शीतल जल पिलाकर सेवा की गई। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार गौ रक्षक कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार से कावड लेकर आने वाले शिवभक्त कावडियों को गौरक्षों ने फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया साथ ही भारद्वाज दंडि आश्रम ऐरटी के पीठाधीश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज के दिशानिर्देश पर गौरक्षकों ने गऊ रक्षक जिला अध्यक्ष वीशू शर्मा के नेतृत्व मे कावडियों का स्वागत किया।
गौरक्षक जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस के यूवा जिलाउपाध्यक्ष वीशू शर्मा ऐरटी ने बताया कि जनपद मे गौवंशो की स्तिथि दयनीय है । व्यवस्था मे सुधार कराने की आवश्यकता है जिसके लिए कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा (सींगरा) के नेतृत्व मे निवर्तमान एवं वर्तमान उपजिलाधिकारी कैराना को प्रदेश के मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन भी दिये जा चुके हैं।
गाॅय सनातन धर्म की आस्था है सरकार से मांग करते हैं कि गाॅय को राष्ट्र माता का दर्जा देने का काम करे। जिसके लिए बडे स्तर पर जनजागरण छेडा जायेगा। इस दौरान पंडित सचिन शर्मा, देवदत्त उपाध्याय,रोनित शर्मा,अंशुल शर्मा, आयुष शर्मा, निखिल शर्मा, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment