"ड्रोन समझकर कांप उठे गांव वाले, असलियत निकली कुछ और! पुलिस ने फाड़ा खौफ का परदा, दो गिरफ्तार"

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में बीते कई दिनों से एक अजीब सी दहशत मंडरा रही थी। रात के अंधेरे में आसमान में कभी लाल तो कभी हरी रोशनी मंडराती दिखती थी, जिससे लोग इसे "रहस्यमयी ड्रोन" समझकर सिहर उठते थे। इलाके में अफवाहों का ऐसा दौर चला कि कई जगह ग्रामीणों ने रात-रात भर पहरा देना शुरू कर दिया। लेकिन सोमवार रात ककरौली थाना पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने पूरे मामले को नई दिशा दे दी।

 ‘ड्रोन’ नहीं, कबूतर थे ये!

29 जुलाई की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक बार फिर आसमान में लाल-हरी चमकती रोशनी दिखी है। थाना ककरौली की सक्रिय पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और जंगल की ओर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कुछ ही देर में पुलिस ने दो युवकों को रंगे हाथों दबोच लिया—इनके नाम शोएब और शाकिब बताए गए हैं।

पुलिस को इनसे दो कबूतर मिले, जिनके पैरों और गर्दन में बैटरी से जुड़ी लाल और हरी LED लाइटें बंधी हुई थीं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर कबूतरों पर लाइट बांधकर उन्हें उड़ाया ताकि लोग भ्रमित होकर डरें और अफवाहों को सच मानें।

 पुलिस की फुर्ती ने फोड़ दिया फर्जी ड्रोन का गुब्बारा

ककरौली थाने की टीम ने न केवल तत्परता दिखाई, बल्कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर साजिश का भंडाफोड़ कर डाला। इलाके में बढ़ती दहशत और भ्रम को समाप्त कर पुलिस ने लोगों को राहत की सांस दिलाई। थानाध्यक्ष की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय वर्मा ने स्वयं सराहा।

सम्मान और सख्त कार्रवाई दोनों साथ

एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹20,000 का नगद इनाम देते हुए कहा—

 “अफवाह फैलाकर समाज में भय का माहौल बनाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर मोर्चे पर सतर्क और सजग है।”

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। बरामद सामान में दो कबूतर, LED लाइट्स, बैटरी और रस्सी शामिल हैं।

इलाके में लौट रहा है सुकून

इस घटना के बाद अब गांवों में डर का माहौल खत्म होता दिख रहा है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस सतर्क कार्रवाई की सराहना की है।

ड्रोन की अफवाह ने गांवों की रातें बेचैन कर दी थीं, लेकिन यूपी पुलिस ने न केवल हकीकत उजागर की बल्कि यह भी दिखा दिया कि “फर्जी उड़ानों” का खेल ज्यादा दूर नहीं जा सकता… जब पुलिस सजग हो तो झूठ के पंख टूट ही जाते हैं!”
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार गुलवेज़ आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848
www.samjhobharat.com 
samjhobharat@gmail.com 


No comments:

Post a Comment