शामली में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित पंचायत में समाज में फैली कुरीतियां दूर करने के लिए अहम फैसले लिए गए

आज दिन इतवार, 22 जून 2025 को मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत जनपद शामली के ग्राम चौसाना में स्थित चौहान बैंक्विट हॉल, गंगोह रोड पर आयोजित किया गया । पंचायत में सैकड़ों की तादाद में राजपूत समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

*कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता*

कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मास्टर जाहिद साहब ने किया, जबकि अध्यक्षता मौलाना यामीन साहब ने की।
पंचायत में समाज में फैली कुरीतियां दूर करने, संगठित होकर रहने, शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

*कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता*

इस कार्यक्रम का संचालन मौलाना जुबेर साहब और लुकमान साहब ने किया, जबकि अध्यक्षता मौलाना यामीन साहब ने की। इस सम्मेलन में शामली जिले में मुस्लिम राजपूत समाज की एक पंचायत का आयोजन किया गया।

*पंचायत के निर्णय*

पंचायत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें शामिल हैं:

- लड़की को देखने और रिश्ता पक्का करने के लिए सिर्फ दो से तीन लोग ही जाएं।
- शादी की चिट्ठी या लाल खत लेने के लिए परिवार के दो जिम्मेदार लोग ही जाएं।
- शादी का कार्ड व्हाट्सएप पर भेजा जा सकता है, लेकिन परिवार का जिम्मेदार फोन पर दावत जरूर दें।
- सगाई और बारात में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों को ही शामिल करें।
- शादी में सलामी, जूता चुराई और लाड कोथली/गोद भराई बिल्कुल बंद करें।
- शादी में डीजे, आतिशबाजी, नाच-गाना बिल्कुल बंद करें।
- लड़के वाले दहेज की मांग बिल्कुल बंद करें, जबकि लड़की वाले दहेज के स्थान पर लड़की को उसका जायज हक जरूर दें।
- इंतकाल में शामिल होकर खाना खाना बिल्कुल न खाएं, सिवाय दूर के मेहमानों के लिए कोई पाबंदी नहीं होगी।

*पंचायत को मजबूत करने के लिए अपील*

मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार ने पंचायत को मजबूत करने के लिए अपील की। आज की सभा में कई प्रमुख लोगों ने अपनी राय पेश की, जिनमें डॉक्टर यशपाल, मा0 जाहिद अली, नदीम चौहान, राव मुबारक अली, नवाब राव खोडसामा, हाफिज साकिब कुंडा, नाजिम ठेकेदार, गुड्डू प्रधान, मास्टर नाजिम, राणा आदिल, राणा कांधला और मोहम्मद उमर राजू नंबरदार आदि ने अपने विचार रखें, कार्यक्रम में बारिश होने के बावजूद भी सैकड़ों की तादाद में बिरादरी के लोग शामिल हुए आदि शामिल थे। "समझो भारत" से नदीम चौहान 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment