कैराना। सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव मामौर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत पर जा रहे एक किसान की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। अचानक हुए इस खूनी हमले में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पीछे पुराना ज़मीन और लेन-देन से जुड़ा विवाद सामने आया है, जिसने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
.........
-हरियाणा का किसान बना निशाना
मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत जनपद के थाना सनौली क्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी देवेंद्र (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मामौर गांव में लंबे समय से खेती कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह यहां 50 बीघा ज़मीन का मालिक था और अतिरिक्त 90 बीघा ज़मीन ठेके पर लेकर कृषि कार्य करता था।
..............
-रास्ते में रोका, पहले चाकू फिर गोली
सुबह करीब 9 बजे, जब देवेंद्र अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी गांव के ही दो युवकों ने रास्ता रोक लिया। पहले कहासुनी हुई, फिर विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने चाकू से हमला किया और उसके बाद देवेंद्र को बेहद करीब से गोली मार दी। इस हमले में उसके साथ चल रहे इस्लाम और सौभान नामक दो युवक भी घायल हो गए।
..............
-इलाज से पहले ही मौत, गांव में दहशत
गोली लगने के बाद लहूलुहान हालत में देवेंद्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल इस्लाम और सौभान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है और लोग भयभीत हैं।
............
-पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सीओ अमरदीप मौर्य और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हर पहलू से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।
............
-दो साल पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दो साल पहले कार खरीद को लेकर मृतक देवेंद्र और हमलावर पक्ष के बीच विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी पुराने विवाद ने इस जानलेवा घटना को जन्म दिया।
.........
-इलाके में पुलिस बल तैनात, तनावपूर्ण शांति
फिलहाल पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment