कैराना में ठगी और धमकी का मामला: पीड़ित ने कोतवाली में लगाई न्याय की गुहार

कैराना के मोहल्ला खेलकलाँ में एक मेहनतकश कारपेंटर शेर अली ने अपने परिचित ताहिर माली पर ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। शेर अली ने कोतवाली कैराना में शिकायत दर्ज कराई है कि ताहिर ने उसकी मोटरसाइकिल हड़प ली और अब उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहा है।

*क्या है मामला?*

शेर अली ने अपनी शिकायत में बताया कि ताहिर ने तीन महीने पहले उससे मोटरसाइकिल गिरवी रखने की बात कहकर अपने पास रख ली। इसके बाद ताहिर ने शेर अली से 30,000 रुपये उधार लिए और कहा कि वह मोटरसाइकिल छुड़वा देगा और पैसे भी जल्द वापस कर देगा। लेकिन न तो मोटरसाइकिल वापस आई और न ही पैसे। जब शेर अली ने ताहिर से अपनी मोटरसाइकिल और पैसे वापस मांगे, तो ताहिर ने गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देनी शुरू कर दी।

*पीड़ित ने की न्याय की गुहार*

शेर अली ने कोतवाली कैराना में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है। पीड़ित ने मांग की है कि ताहिर माली के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसकी मोटरसाइकिल और उधार लिए गए 30,000 रुपये वापस दिलाए जाएं।

*कोतवाली की कार्रवाई*

कोतवाली कैराना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी ताहिर माली के खिलाफ कार्रवाई करेगी और पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी। समझो भारत न्यूज कैराना, शामली से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment