बारिश ने दिलाई बड़ौत में गर्मी से राहत

बड़ौत, उप्र में पिछले कई दिनों से बहुत तेज गर्मी के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा था। गर्मी से होने वाली बीमारियों के कारण बच्चे, बूढ़े, जवान सहित तमाम मखलूकात, पशु, पक्षी, पेड़-पौधे परेशान और हल्कान हो रहे थे। अस्पतालों में मरीजों की इतनी भीड़ थी कि मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड तो छोड़िए, अस्पतालों और क्लीनिकों पर पांव रखने की भी जगह नहीं थी।

*बारिश ने बदला मौसम का मिजाज*

15 जून 2025 की बीती रात 2 बजे अचानक बादल छा गए और पूरे जोर-शोर और गर्जना के साथ लगभग 40 मिनट तक आसमान से मूसलाधार पानी बरसा। छतों पर सो रहे लोग अपने रूम की ओर भागे। जमीन इस कदर प्यासी दिखाई दी कि कुछ ही देर में तमाम पानी जब्त हो  गया।

*नालों की सिल्ट ने बनाया गंदगी का माहौल*

बड़ौत नगर के बीच में नालों की सिल्ट मार्गों पर फैलने से गंदगी का माहौल बना हुआ है। हालांकि, बीती रात हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।

*राहत की सांस*

बारिश ने बड़ौत में गर्मी से राहत दिलाई है। लोगों को अब गर्मी से होने वाली बीमारियों से निजात मिलेगी और वे अपने दैनिक जीवन को सामान्य रूप से जी पाएंगे।

*रिपोर्ट*

सूचना अलीहसन मुल्तानी
बड़ौत, उप्र

No comments:

Post a Comment