युवा मंडल यादव समाज सागवाड़ा का दो वर्षीय कार्यवृत्त एवं पत्रिका विमोचन समारोह संपन्न

रामलाल यादव, राजस्थान ब्यूरो चीफ़ | "समझो भारत"


सागवाड़ा (डूंगरपुर), राजस्थान | 30 जून 2025

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे में युवा मंडल यादव समाज सागवाड़ा द्वारा समाज के समर्पित कार्यों की दो वर्षों की यात्रा को समर्पित "दो वर्षीय कार्य ब्योरा पुस्तिका" और पत्रिका विमोचन के भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान, शपथ ग्रहण समारोह और शिक्षा एवं सामाजिक क्रांति की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।


समाज सेवा की दिशा में संगठित प्रयास

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करना था। यह प्रसन्नता की बात है कि यादव समाज डूंगरपुर क्षेत्र में निरंतर शिक्षा, चेतना और सामाजिक जागरूकता की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस चेतना का मूल स्रोत समाज के प्रबुद्ध, शिक्षित एवं निःस्वार्थ सेवाभावी जन हैं, जो पीढ़ियों को दिशा देने में सतत प्रयासरत हैं।


मुख्य अतिथि और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूमिका में उपस्थित रहे विनोद जी यादव गरियता (RP – रिसोर्स पर्सन, ब्लॉक गलियाकोट)।
अध्यक्षता की लालशंकर यादव (अध्यक्ष, युवा मंडल यादव समाज सागवाड़ा) ने।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे –

  • मगनलाल जी यादव चिबुड़ा (जिला अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक संघ)
  • जीवतलाल जी यादव (पूर्व अध्यक्ष, यादव समाज सागवाड़ा)

विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे –
धुलजी, नारायण जी, वलमजी, गजेन्द्र जी, कुरिया जी, कचरू जी, कलु जी, नाथू जी, गंगाराम जी, शंकर जी आदि।


दीप प्रज्वलन एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।
सभी अतिथियों का साफा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया।
अतिथियों द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों एवं महिला मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।


उत्साह, भागीदारी और भावनात्मक जुड़ाव

इस अवसर पर समाज के प्रमुख कार्यकर्ताओं जैसे –
गिरीश जी, गंगाराम जी, कचरू जी, तुलसीराम जी, प्रताप जी, विजय जी, राजेंद्र जी, विनोद जी, अशोक जी, भूपेन जी, ललित जी, मुकेश, कल्पेश, दिनेश, जगदीश सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष समाजजन उपस्थित रहे।

  • स्वागत उद्बोधन: दिनेश यादव
  • कार्यक्रम संचालन: कवि भुवनेश भारत
  • आभार प्रदर्शन: कल्पेश यादव

भविष्य की रूपरेखा पर गहन मंथन

कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी, सामाजिक नेतृत्व, तथा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। यह तय किया गया कि आगामी समय में समाज को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाने हेतु मिशन मोड पर कार्य होगा।


📣 "समझो भारत" से जुड़ें:
अपने क्षेत्र की खबरें, समस्याएं, सामाजिक पहल या प्रेरणादायक घटनाएं व्हाट्सएप नंबर – 8010884848 पर भेजें।
आपकी बात, आपके समाज की आवाज़ – "समझो भारत" के साथ।


#यादव_समाज #सागवाड़ा #डूंगरपुर #समाज_विकास #समझो_भारत

No comments:

Post a Comment