कैराना। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने आगामी 2 जुलाई को शामली स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर "किसान सम्मान बचाओ महापंचायत" आयोजित करने का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में संगठन की एक बैठक हुई, जिसमें पंचायत की तैयारियों को लेकर रणनीति तय की गई।
बैठक की अध्यक्षता यामीन ने की, जबकि संचालन शहजाद मलिक ने किया। बैठक में लगभग तीन दर्जन पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि आगामी 2 जुलाई को तय कार्यक्रम में पूरी ताकत और एकजुटता के साथ भाग लें।
संगठन के प्रमुख चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि 19 जून को मुजफ्फरनगर मंडी में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यह घटना किसानों के आत्मसम्मान पर सीधा प्रहार है, जिसका जवाब अब सड़कों पर दिया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने आ रहे हैं, और यदि प्रशासन बल प्रयोग करता है, तो भी किसान पीछे नहीं हटेंगे।
प्रदेश महासचिव वकील चौहान ने कहा कि जनपद शामली से बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की घटना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष महबूब बालियान, निखिल चौधरी, चंदन त्यागी, हनी बालियान, नौशाद और सादिक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। समझो भारत से गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment