,कैराना में मुकीम काला गैंग के हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम धुरी का आंतक -हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने देर रात सभासद के घर में घुसकर अवैध हथियारों से की फायरिंग -पुलिस ने मौके से खोखे कारतूस किए बरामद, बदमाश फरार

कैराना। सपा सरकार में कैराना में आतंक का प्रयाय मुकीम काला गैंग रहा है। जिस कारण कैराना से पलायन शुरू हो गया था। वहीं अब योगी सरकार में मुकीम काला गैंग के सदस्य एवं थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम धुरी का कैराना क्षेत्र में आंतक आजकल चरम सीमा पर है। एक माह पहले ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश रंगदारी के मुकदमे में जेल से बाहर आया था, तब से शातिर बदमाश लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दें रहा है। पीड़ितो द्वारा पुलिस को शिकायत की जाती है,
लेकिन पुलिस की ओर से बदमाश के विरुद्ध आज तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। ताजा मामला गुरुवार की देर रात का है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आलकला वार्ड नंबर 11 का है।
यहां पर मौजूदा वार्ड सभासद रईस अहमद के घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम धुरी व उसके नकाबपोश साथी ने अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
बताया गया है कि 4 माह पहले पीड़ित सभासद रईस अहमद ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जेल से बाहर आने के बाद उक्त मुकदमे में बदमाश इनाम उर्फ धुरी सभासद को लगातार फैसला करने की धमकी दें रहा था।
गुरुवार की रात करीब साढे 8 बजे सभासद के पुत्र व भतीजे को अवैध हथियार दिखाकर बदमाश इनाम धुरी मुकदमें में फैसला न करने पर जान से धमकी देकर फरार हो गया था।
दुस्साहस करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश देर रात करीब साढे 12 बजे दोबारा अवैध हथियारों से लैस होकर पीड़ित सभासद के घर पर पहुंचा।
बदमाशो ने सभासद के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। सभासद ने अपने घर में छिपकर जान बचाई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे कारतूस बरामद किए है।
बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। रात के समय बदमाशों के द्वारा अवैध हथियारो से फायरिंग किए जाने से मौहल्ले में दहशत व्याप्त है। रिपोर्ट गुलवेज आलम

No comments:

Post a Comment