शामली। जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से श्रीमति शहजादी पत्नी जाहिद निवासी कैराना का जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली में प्रथम आपरेशन प्रसव हुआ, यह प्रसव डा0 मनरा मलिक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 तिलक निश्चेतक, डा0 नरेश सैनी सजर्न एवं डा0 अशोक कुमार बाल रोग विशेषज्ञ की टीम द्वारा कराया गया। इसमें ओ0टी0 नर्सिंग अधिकारी श्रीमति प्रीति एवं श्रीमति मोनिका तथा ओ0टी0 सहायक श्री अंकित का सहयोग रहा। महिला एवं शिशु दोनो स्वस्थ है। इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर मण्डल सहारनपुर डा0 कुमुद रानी एवं उनकी टीम प्रसव के समय उत्साह वर्धन के लिये मोजूद रही साथ ही महोदया आकस्मिक विभाग, अग्नि समन संयत्रों, फायर सेफ्टी, अन्य विभागों का निरीक्षण किया एवं टीम द्वारा किये जा रहे मरीजो के उपचार एवं व्यवहार पर संतोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी महोदय शामली द्वारा मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय कुमार तिवारी जी को निरीक्षण एवं उत्साह वधर्न हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली में भेजा गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उक्त जच्चा बच्चा से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली एंव टीम की सराहना की। इसके बाद उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों को फल वितरित किये साथ ही रक्त केन्द्र का भी निरीक्षण किया और लाइसेंस के लिये किये जा रहे प्रयासों की प्रंशसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 किशोर कुमार आहूजा, चीफ फामार्सिस्ट ताहिर बैग, सी0डी0पी0ओ0 बाबर खान, शिवम काउंसलर इत्यादि उपस्थित रहे। समझो भारत न्यूज से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment