बिजनौर नगीना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चलाए जा रहे. P. D. A. कार्यक्रम के तहत नगीना तहसील के ग्राम जाफरपुर में जनसुनवाई कैंप मे लोगों ने बताया के शाम के टाइम जंगली हाथियों का झुंड गांव तक आता है जो फैसले बर्बाद करता है और घरों में घुसने की कोशिश करता है जिस गांव के लोग बहुत परेशान हैं लोगों ने बताया गांव में लाइट और पानी की बड़ी परेशानी है गांव वालों ने बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अल्प शमशाद रशीद के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन जल्दी करेंगे शमशाद रशीद ने कहा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक और आधी आबादी समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं इसी तरह सबके कार्यकर्ता घर घर जा रहे हैं गांव वालों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान कराय गे. जल्दी से आने वाले समय 2027 में सपा को वोट दें और श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं गांव वालों ने संसद रुचि वीरा को अपने यहां बुलाने की भी मांग की मदन सिंह के निवास स्थान पर ओमपाल सिंह की अध्यक्षता आकाश के संचालन में बैठक संपन्न हुई बैठक में बबीता हेमवती बाला देवी लक्ष्मी भारतीय भूरिया इत्यादि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी
तल्हा मिर्जा शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment