किसानों के मसीहा राकेश टिकैत को संयुक्त पत्रकार महासभा ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। संयुक्त पत्रकार महासभा की टीम ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को उनके योगदान के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह समारोह   चौधरी राकेश टिकैत के आवास साउथ सिविल लाईन में आयोजित किया गया, जहाँ महासभा के सदस्यों ने राकेश टिकैत से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। 

इस अवसर पर संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से राकेश टिकैत को अवगत कराया और भारतीय किसान यूनियन से सहयोग की अपील की। इस महत्वपूर्ण बैठक में महासभा के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें सचिन सैनी (जिला महासचिव, मुजफ्फरनगर), सफीक राजपूत (जिला सचिव, मुजफ्फरनगर) और मोहम्मद असलम (तहसील उपाध्यक्ष, मुजफ्फरनगर) शामिल थे। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment