अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत जिला धामपुर रायपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर सदात मे रायपुर चौराहे पर
विरोध प्रदर्शन व रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका भारत वीर सपूत महान योद्धा राणा संगा जी का अपमान करने वाले देश द्रोही मानसिक रोगी सपा के राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज रामजीलाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वे रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका।
जिसमें जिला धामपुर के जिला संयोजक SFS अंश कर्णवाल, प्रदेश कार्य करणी सदस्य अनुज राजपूत, तहसील संयोजक नगीना आकाश कुमार तहसील सह संयोजक गौरव तोमर, नगर मंत्री मनु राजपूत, नगर सह मंत्री संजू शर्मा, मनीष चौहान,
मोहित सैनी जी मनीष सैनी, जोनी पाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
@ SAMJHO BHARAT
7017912134
No comments:
Post a Comment