कैराना,। कस्बे में एक नाबालिग बच्चे से इन्फॉर्मेशन चुराने के प्रयास के बाद हुए जानलेवा हमले ने स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया है। पीड़िता रूबीना, निवासी मौहल्ला आलकल, ने कोतवाली कैराना में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर त्वरित मामलों की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना के अनुसार, यह वारदात दिनांक 19 अप्रैल 2025 की शाम को करीब 6:30 बजे हुई। जब पीड़िता के 12 वर्षीय बेटे अजीम से पड़ोसी इसराईल ने उसके इंस्टाग्राम कोड पूछे। कोड न देने पर इसराईल ने गुस्से में आकर अजीम को अपशब्द कहे और धमकी दी। इसके बाद, वह अपने अन्य साथियों आस मौहम्मद, समीर, और कुछ महिलाओं सहित पीड़िता के घर पर पहुंच गया। उनके पास लाठी, डंडे और अन्य धारदार हथियार थे।
आरोप है कि सभी ने एकत्र होकर पीड़िता पर जानलेवा हमला किया और गालियाँ दीं। इस हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके बेटे अजीम और असद, साथ ही उनके पति मुनव्वर और एक अन्य महिला शकीला भी इस हमले में चोटिल हुए और खून से लथपथ हो गए।
रूबीना ने कहा, "हमलावर बार-बार यह कह रहे थे कि वह हमें जान से मार देंगे। हमने अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथों में हथियार थे।
पुलिस ने इस गंभीर मामले को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की है और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment