सहारनपुर । भगवती देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के 84 छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है, जब शिक्षा विभाग ने आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति का भुगतान रोक दिया। यह जानकारी प्रबन्धक/ प्रधानाचार्य द्वारा लखनऊ में शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, आरटीई अधिनियम 2009 के तहत 3 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। हालांकि, भगवान देवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को 2016 से अब तक का बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जो कि संविधान के अनुच्छेद 21(ए) का उल्लंघन है।
शिक्षा विभाग द्वारा आखिरी बार 2021-22 में इन छात्रों का सत्यापन किया गया था। हाल ही में, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में 84 में से 50 छात्र उपस्थित पाये गए, लेकिन फिर भी भुगतान नहीं किया गया। प्रबन्धक ने जिलाधिकारी से अपील की है कि तत्काल राशि जारी की जाए, अन्यथा छात्रों का नाम अगले शैक्षिक सत्र में विद्यालय से काटने की चेतावनी दी है।
इस मामले ने शिक्षा प्रबंधन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है और छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न की है। क्या जिला प्रशासन उचित कदम उठाएगा? यह सवाल अब सभी के सामने है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment