अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में महिला सशक्तिकरण आधारित कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन किया गया

 


जिला बिजनौर 08 मार्च, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में महिला सशक्तिकरण आधारित कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अवनी सिंह, मा० सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ, श्रीमती इन्द्रा सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका बिजनौर, श्रीमती राखी अग्रवाल, अध्यक्ष स्थानीय परिवाद समिति, बिजनौर उपस्थित रहीं। 


जिला प्रोबेशन अधिकारी, अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण आधारित आत्मरक्षा, नारी सुरक्षा, नारी हेल्थ एवं वेलनेस जागरूकता, शक्ति संवाद, पढ़ेगी बेटी बढ़ेगी बेटी शिक्षा जागरूकता, महिला उद्यमिता, पुरूषों द्वारा महिलाओं का सम्मान, पोश एक्ट, पॉक्सो एक्ट, जे०जे०एक्ट, घरेलू हिंसा एक्ट, दहेज प्रतिषेध एक्ट एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वक्ताओं एवं विशेषज्ञों द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गयी।

इस अवसर पर अतिथिगण द्वारा जिला चिकित्सालय में जन्मी 25 नवजात बालिका शिशु के जन्म के अवसर पर केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें प्रत्येक शिशु को एक पालना, बेबी किट एवं ड्राई फ्रूट किट का वितरण, तीन महिलाओं की गोद भराई एवं 02 बच्चों को अन्नप्राशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के 20 छात्र/छात्राओं को लैपटॉप वितरण, दिव्यांगजन को 105 ट्राई साइकिल, 45 स्मार्ट केन, एवं 20 जोडे बैसाखी का वितरण किया गया। इसके अलावा जिले की विभिन्न विभागों की 10-10 अग्रणी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र दिये गये।



कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर तिवारी, परियोजना निदेशक, सुश्री रचना गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, सुश्री लक्ष्मी देवी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती शीतल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अनुज कुमार डी०सी० कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिजनौर एवं अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

@ SAMJHO BHARAT 

      Nitin Chauhan 

        7017912134

No comments:

Post a Comment