बिडौली, क्षेत्र गांव बिड़ौली सादात मस्जिद में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल पूरा होने पर मौलाना अजीमुद्दीन ने बयान में कहा कि कुरआन का देखना, पढ़ना और सुनना सब सवाब है। उन्होंने मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ की। जुमेरात देर रात को बिड़ौली सादात की जामा मस्जिद में मोलाना सावेज द्वारा तरावीह में कुरान मुकम्मल किया गया तथा बाद में दुआ कराई गई, वहीं बिडौली की जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज में पढ़े जा रहे कुरान शरीफ के मुकम्मल होने पर मौलाना अजीमुद्दीन ने लोगों को खिताब में ब्याज लेने-देने को हराम बताया। उन्होंने कहा कि गिरवी रखकर मूल राशि के बराबर मुनाफा कमाना गलत तथा हराम है। मौलाना ने नौजवानों को नशाखोरी, जुआ, शराब और सट्टेबाजी से दूर रहें रहने की नसीहत करते हुए कहा कि ये सब हराम है। उन्होंने मोहम्मद रसूल अल्लाह की जिंदगी को आदर्श बनाकर चलने के बारे में कहा। कार्यक्रम में मौलाना अमजद नदवी ने भी खिताब किया। बिडौली में तरावीह की नमाज में मोलाना सावेज ने कुरान पढा। बाद में मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पर सैकड़ो अकीदत मंद मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment