नगर पंचायत बनत द्वारा स्वच्छताअभियान हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया

शामली जनपद की नगर पंचायत बनत में अधिशासी अधिकारी देवकीनन्दन चेयरमैन कुसुम देवी, के निर्देशन तथा  जसलीन कौर जुनेजा जी, एस०बी०एम० सहारनपुर मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक की प्रेरणा से ओमसिंह कश्यप, ओमकुमार कौशिक लिपिक व प्रवीण कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन, के अन्तर्गत जू०हा० स्कूल, मैन बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, महादेव मंदिर, हरिजन चौपाल, मौ० प्रतापनगर, मौ० दुर्गापुरी आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कराये गये जिसमें रामकिशन भारती, सचिन धीमान, जुबैर अली, रनजीत कौर, हरजिन्द्र कौर, आशुतोष आदि टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा नगर वासियों को सूखा कूड़ा, नीले डस्टबीन, गीला कूड़ा हरे डस्टबीन, खतरनाक कूड़ा लाल/काले डस्टबीन में अलग-अलग डालने के लिए तथा गीले कूड़े से घर में ही होम कम्पोस्ट खाद बनाकर अपने खेतो में तथा घर में रखे गमलों के पौधो में डालने तथा जल ही जीवन है। जल है तो कल है, पानी को बचाने के लिए तथा एक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाये पर्यावरण को बचाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग न करे। केवल कपड़े के थेले का इस्तेमाल करे, अपने आस-पास गन्दगी होने दे तथा सड़क व नाली-नालों में कूड़ा कचरा न डालने के लिए तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में आने वाली टीम को अपने कस्बे की साफ-सफाई के सम्बन्ध में सही जानकारी देने एवं कस्बे में सर्वेक्षण हेतु फीडबैक का कार्य निकाय कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। सभी नगर वासियों से सहयोग करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment