बिडौली/शामली। बिडौली सादात में नाले की पुलिया कई वर्षों से टूटी हुई थी, जिस कारण यहां पर दुर्घटना होती रहती थी वहा से निकलना दुस्वार हो रहा था। वर्तमान ग्राम बीडीसी फजल अली उर्फ अच्छू मियां, समाज सेवी बाकिर अली, एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम के सहयोग से रामपाल प्रमुख की निधि से पुलिया नाला का पुननिर्माण कराया गया जिसके बनने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को गांव बिड़ौली सादात में तालाब के किनारे टूटा कई वर्षो से नाला पुलिया पड़ा था जिसको फजल अली वर्तमान ग्राम बीडीसी वार्ड नंबर 62, समाजसेवी बाकिर अली,एमआईएम के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने ब्लॉक प्रमुख से बनवाने की मांग की थी जिसका कार्य पूर्ण रूप से करा दिया गया है यह कार्ये ऊन ब्लॉक प्रमुख की निधि बनवाया गया है इस पुलिया के निर्माण से लोगों को हादसों से निजात मिलेगी। पुलिया नाला बनने से लोगों में खुशी की लहर है। वर्तमान ग्राम बीडीसी ग्राम वासियों ने रामपाल प्रमुख जी का आभार व्यक्त किया है।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment