जुम्मे की नमाज 2 बजे के बाद अदा करें - मुफ्ती आजम झिंझाना

बिड़ौली/झिंझाना। शामली में जिला प्रशासन द्वारा जिले के धर्म गुरुओं को बुलाकर मीटिंग किए जाने के बाद आज झिंझाना के मुफ्ती आजम ने भी कस्बे क्षेत्र वासियों से जुम्मे की नमाज 2 बजे के बाद अदा करने की अपील की।
     कस्बे के मदरसा नूरिया के मोहतमिम मोहम्मद आजम कासमी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की की होली व रमजान का जुम्मा एक साथ आने से हम लोगों को प्यार मोहब्बत से दोनों काम करने हैं जुम्मा की नमाज भी पढ़नी है और रंगों का त्यौहार भी मनाना है

इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2 बजे तक होली खेलने के बाद 2 बजे के बाद जुम्मे की नमाज अदा करें अपनी-अपनी मस्जिदों में सभी हाफिज टाइम का ध्यान रखते हुए टाइम को आगे पीछे कर जुम्मे की नमाज 2 बजे के बाद ही अदा कराए। उन्होंने कहा कि हम लोगों को सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सभी त्योहार मिलजुल कर मनाएं इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार युसूफ कुरैशी यूनुस कुरैशी कारी इरशाद  हाफिज वकील  हाजी रईस आदि लोगों ने भी क्षेत्र व  कस्बे के लोगों से सभी त्योहार मिल जुलकर मनाने की अपील की।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment