जनपद शामली में आज दिनांक 01.02.2025 को कोतवाली शामली में युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय,उत्तर प्रदेश द्वारा माय भारत के अंतर्गत आयोजित छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम के द्वितीय चरण का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम द्वारा फीता काटकर किया गया । इस कार्यक्रम हेतु जनपद शामली के पांच पुलिस थानों कोतवाली शामली, महिला थाना, आदर्श मण्डी, कोतवाली कैराना तथा कोतवाली कांधला का चयन किया गया है जिसमें शामली जनपद के पांच महाविद्यालयों विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना, राष्ट्रीय किसान पीजी कॉलेज शामली, वीवी पीजी कॉलेज शामली, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला तथा कांधला कॉलेज कांधला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत कुल 50 छात्र एवम छात्राएं भाग लेंगे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक शामली ने छात्र छात्राओं को नवीन पुलिस एक्ट, आपराधिक न्याय प्रणाली,संविधान में वर्णित कल्याणकारी राज्य की संकल्पना, विधि का शासन, मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्यों के विषय के परिचयात्मक जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को पुलिस थाने की संरचना,पद सोपानिक व्यवस्था तथा कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।
डॉ भूपेंद्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना मां शाकुंभरी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे एनएसएस स्वयंसेवियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज एवम राष्ट्र के प्रति अपना सक्रिय योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की ।
विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की असिस्टेंट प्रोफेसर तथा एसपीईएल द्वितीय चरण हेतु जनपद शामली की नोडल अधिकारी (एनएसएस) डॉ डॉली ने बताया कि माय भारत भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने हेतु युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय,भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रमों (एक्सपीरिएंशियल लर्निंग प्रोग्राम ELP) के माध्यम से युवाओं को अनुभवात्मक ज्ञान प्रदान करने हेतु प्लेटफॉर्म प्रदान किया जा रहा है इसके लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
श्री संजीव भटनागर, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना साइबर क्राइम पुलिस थाना/नोडल अधिकारी थाना स्तर, SPEL कार्यक्रम ने 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की कार्यक्रम को सफल बनाने में थानाध्यक्ष कोतवाली श्री समयपाल अत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment