ट्रासफार्मर के तारो की चपेट मे आने से महिला की मौत

शामली थानाभवन। खुले मे रखे विद्युत ट्रासफार्मर के तारो की चपेट मे आने से नगर पचांयत की प्राईवेट महिला सफाईकर्मी की मौत सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम हेतू भेजा। मोहल्ले वाले का आरोप है कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कारवाई नही की नगर के मोहल्ला कालू राम की चक्की के पास विद्युत विभाग का खुले मे विद्युत ट्रासफार्मर रखा है शुक्रवार की दोपहर मोहल्ला रेती र्वाल्मकी निवासी नीशा 55वर्ष र्पात्न राजकुमार ट्रासफार्मर के पास कुड़ा साफ कर रही थी अचानक टासफार्मर से निकले तारो की चपेट मे आकर झूलस गई आनन फानन मे महिला को सामूदाईक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया जंहा डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित्त कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा मृतका के छः लड़की व दो लडके है जिनमे एक लड़की व एक लड़का अविवाहित है धटना के पश्चात मोहल्ले वाले जगमाल पकंज कुमार, धर्मपाल वर्मा, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, कालू राम ने बताया खुले मे रखे टांसफार्मर से कुछ वर्ष पूर्व मोहल्ला निवासी प्रितम के साथ भी हादसा हुआ था तब से ही वे बार बार शिकायत कर रहे है लेकिन विद्युत विभाग ने इस और कोई ध्यान नही दिया एस डी ओ विद्युत ने कहा उनकी जानकारी मे नही था शीघ्र ही नगर के सभी ट्रासफार्मरो की बेरेकटिंग कराई जायेगी। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment