दभेड़ी में पदाधिकारी सदस्यता मीटिंग का आयोजन

बिड़ौली। मंगलवार को  झिंझाना क्षेत्र के गांव दभेडी तथा अजीजपुर में एमआईएम पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें गांव दभेडी में एमआईएम पार्टी जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम के द्वारा चार पदाधिकारी नियुक्त किए गए मोहम्मद तौफीक ग्राम अध्यक्ष, इमरान चौधरी ग्राम उपाध्यक्ष, मोहम्मद शाहरुख ग्राम सचिव, मोहम्मद नदीम ग्राम महासचिव, के पद पर नियुक्त किया दूसरी और अजीजपुर मीटिंग में पार्टी को आगे बढ़ाने की रणनीति पर जोर दिया और पार्टी को मजबूत बनाने का आहान किया। मीटिंग में जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम ने ग्रामीणों को बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया जिला सदर ने कहा की बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब हर गरीब मजलूम की आवाज को उठाते हैं और मज़लूम के साथ हर कदम खड़े है मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्ष कैराना साबिर चौधरी, ग़ालिब चौधरी जिला सचिव, रियाज खान जिला सचिव, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ग्रामीणों के द्वारा जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम का फूल माला से स्वागत किया गया मीटिंग में हाफिज कुर्बान, शमशाद, कासिम, सद्दाम, सुफियान, वकील, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment