लखनऊ : सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की रहने वाली इंजिनियर हया फातिमा बिटिया नवाब सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 24 फरवरी 2010 को 15 साल पहले दोहरा शतक बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और वो पहले दोहरा शतक बनाने वाले क्रिकेटर बन कर इतिहास में अपना और भारत का नाम रोशन किया। यह बहुत ही गर्व की बात थी। इस से पहले कई बल्लेबाज ने 200 रन के आंकड़े के करीब ज़रूर पहुंचे थें मगर कोई भी बल्लेबाज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस जादुई आंकड़े को नही पार कर सका। सचिन तेंडुलकर पर जारी स्पेशल कवर "पेटपेक्स 2003" जो 29 मार्च 2003 में पटना में जारी हुआ था जिसमे सचिन तेंदुलकर को विश्व कप 2003 में गोल्डन बैट के साथ दिखाया गया है वो इंजीनियर हया फातिमा के कलेक्शन में मौजूद है। यह नायाब कवर जिसे सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में देखा जा सकता है।
मोबाइल : 9450657131
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment