पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

शामली थानाभवन। एसओजी टीम शामली व थानाभवन पुलिस की कार्यवाही में थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद से सैटरिंग की दुकान में चोरी की घटना में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार,कब्जे से अवैध चाकू बरामद।थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि ज्ञात हो कि 24 नंवबर को पीड़ित शाहिद पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला सैय्यादान थाना थानाभवन जनपद शामली की सैंटरिग की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा गाटर व लोहे की चादरे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर तहरीर दी थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाने पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना का संज्ञान लेकर घटना के खुलासे को लेकर थाना थानाभवन प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना को आदेशीत किया गया था। वही सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा चलाये जा रहे चोरी और लूट की घटनाओं को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत एसओजी टीम शामली और थानाभवन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद से सैटरिंग की दुकान में हुई चोरी की घटना में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित बदमाश के कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया। आरोपित बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सद्दाम पुत्र नसीर उर्फ काला निवासी ग्राम खेड़ी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली हाल पता मौहल्ला सुभाषनगर नसीरपुर रोड़ थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर बताया। आरोपित बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने पुर्व में भी आरोपित बदमाश के साथी आदिल को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपित बदमाश सद्दाम पुत्र नसीर उर्फ काला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश गौतम, कॉस्टेबल संदीप कुमार थाना थानाभवन जनपद शामली, उपनिरीक्षक राहुल सिसोदिया, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, हैड कॉस्टेबल ललित शर्मा, हैड कॉस्टेबल हरवेन्द्र कुमार, हैड कॉस्टेबल प्रदीप कुमार, कॉस्टेबल मोहम्मद शादाब, कॉस्टेबल राममूर्ती तेजा, कॉस्टेबल अनुज कुमार, कॉस्टेबल रोहित कुमार, कॉस्टेबल मनीष कुमार एसओजी टीम जनपद शामली शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment