वेल्डिंग का सिलेंडर फटने से एक युवक गंभीर घायल करनाल भर्ती

थाना झिंझाना की पुलिस चौकी चौसाना में बाईपास पर स्थित एक मकान के बाहर बनी बैठकनुमा कारखाने में एक वेल्डिंग का गैस सिलेन्डर अचानक फट गया। इस घटना में एक युवक घायल हुआ है। जिसको तुरंत ही परिजनों ने करनाल ले जाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया कि उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। 
       

 जानकारी मिली है कि चौसाना में बाईपास पर बिलाल मस्जिद के पास करीब 30 वर्षीय मुदस्सिर पुत्र अशरफ का मकान है।

और मकान के बाहरी हिस्से में लोहे की चाद्दर से टंकी व अन्य लोहे का वेल्डिंग करने वाला कारखाना बनाया हुआ है। जहां कार्बोहाइड्रेट वाला गैस सिलेंडर रखा हुआ था। और घर में जाने का रास्ता भी इसी कारखाने से होकर निकलता है। 
       

 बताया गया कि आज मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मुदस्सिर बाहर से आकर घर के अंदर प्रवेश कर रहा था कि अचानक से बड़े धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। और इस घटना में मुदस्सिर

लहुलवान होकर गिर पड़ा धमाका सुनते ही परिवार और आसपास के

लोगों के भीड़ लग गई तुरंत ही मुदस्सिर को करनाल ले जाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसके अलग चिंताजनक बताई गई है। समझो भारत न्यूज से राजीव मित्तल की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment