बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानचार्य एम.ए.इदरीशी ने ध्वजारोहण किया। एवं देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये क्रान्तिकारी वीर सपूतों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान, क़ौमी तराना, वन्दे मातरम् सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेख़र इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, कुलसुम बानों, रेशमा बानों, रुख़्सार बानों, मनीषा, रोशनी बानों, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून, रुकैया बानों एवं कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment