1. स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्र को साफ सफाई व स्वच्छता का अवश्य ही ध्यान रखें।
2. कचरा उचित स्थान पर डालें।
3. जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन अनिवार्य रूप से करावे।
4. पेंशन योजना में आधार कार्ड , हर बैंक खाते से जुड़ावे। 5. श्रम हिताधिकारी योजना में श्रमिक पंजीयन कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।
6.राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।
7. महात्मा गाँधी नरेगा योजना में 100 दिवस का रोजगार पाएं। 8. प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान पर कागज एवं जुट की थैली का प्रयोग करें।
9. प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब को घर मिलें। 10. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के सहभागी बनें। 11.राजकीय भूमि पर अतिक्रमण न करें तथा राजकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।
12. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
13. खुले में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें । 14. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सबको पढ़ाओं। शुभेच्छु : श्रीमती सीता देवी गोस्वामी (सरपंच )
श्री नरपत सिंह (उप सरपंच), श्री हमीर खान ( ग्राम विकास अधिकारी ), मांगीलाल ( पंचायत सहायक ), रमेश कुमार ( पंचायत सहायक), कैलाश कुमार ( पंचायत सहायक ), रणछोड़ा राम ( पंचायत सहायक ), बाबूलाल दर्जी ( चपरासी), लोकेश कुमार ( ई मित्र संचालक ), वार्डपंच : श्रीमती प्रकाश कंवर, डायाराम प्रजापत, कानाराम भील, रमेश कुमार सन्त, श्रीमती अनेक कंवर, श्रीमती रिंकु देवी, पीर सिंह ,सुश्री मंजु कुमारी सहित समस्त ग्राम पंचायत कर्मचारीगण ग्राम पंचायत सुगालिया जोधा, पंचायत समिति : आहोर जिला : जालौर, राज्य : राजस्थान ग्राम पंचायत सुगालिया जोधा की तरफ से समस्त देशवासियों, प्रदेशवासियों, जिलेवासियों तथा ग्रामवासियों को 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाईयां।
No comments:
Post a Comment