उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज अपराह्न 2:00 बजे से विकास भवन के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,




उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज अपराह्न 2:00 बजे से विकास भवन के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा, खेल, उद्योग, स्वच्छता सहित एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के अंतर्गत लाभर्थियों को टूल किट, लैपटॉप, प्रधानमंत्री आवास की चाबी एवं ट्राईसाईकिल देकर लाभान्वित किया गया।


जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पहले संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था। 24 जनवरी, 1950 को इसे उत्तर प्रदेश के रूप में मान्यता दी गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ट्राईसाईकिल 100, बैसाखी 90 जोड़े, व्हीलचेयर 60  तथा 20 कान मशीन दिव्यांग जनों को वितरित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एवं उद्योग प्रोत्साहन केंद्र बिजनौर के द्वारा 10 टूल किट एवं सिलाई मशीनों का भी वितरण किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चाबी मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों को लैपटॉप ओडीओपी आदि योजना के अंतर्गत  पांच लाभार्थियों को चेक, सीएम युवा योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को चेक उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका  मिशन के अंतर्गत गठित एवं स्वयं सहायता समूह की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 05 महिलाओं एवं राज्य स्तर पर सम्मानित 02 किसानों को प्रशस्ति पत्र, खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले दो छात्राओं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो महिला प्रधानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की तथा उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के साथ-साथ जिला बिजनौर का भी सर्वांगीण विकास हो रहा है। माननीय विधायक नहटौर ओम कुमार ने भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का लाइव प्रसारण कार्यक्रम देखा गया।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माननीय अतिथि गणों को हैंडीक्राफ्ट की घड़ी एवं विदुर ब्रांड की किट देकर सम्मानित किया गया तदोपरांत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अतिथि गणों द्वारा विभागीय स्टालों का क्रमवार निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा महिलाओं की गोद भराई एवं शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया गया।

इस अवसर पर  नगर पालिका अध्यक्ष बिजनौर श्रीमती इंदिरा सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आम जन मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment