बिडोली/झिंझाना। गांव खानपुर कलां के माता वैष्णो देवी मंदिर में कथा के दूसरे दिन कथा वाचक भक्ति प्रसाद विष्णु ने दृष्टांत देते हुए भक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। महाभारत के दौरान सभी 100 कौरवों का वध तथा बाद में दुर्योधन के वध का भी विस्तार से वर्णन किया।
मंगलवार को कथा शुरू करने से पूर्व को मुख्य यजमान पंडित अमित शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी अनुराधा शर्मा ने कथा वाचक गुरुदेव जी को तिलक करके पुष्पमाला अर्पण करके गुरुजी का पूजन किया। पंडित अमित शर्मा ने गुरु जी को पगड़ी पहना कर और शोल ओढाकर कथावाचक पूज्य श्री भक्ति प्रसाद विष्णु गोस्वामी जी महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।