बिड़ौली/ झिंझाना। क्षेत्र के गांव केरटू में बीती रात चोरों ने एक मेडिकल स्टोर तथा दो पान बीड़ी के खोके के ताले तोड़कर हजारों की नकदी सहित सामान साफ कर दिया। गांव चोरी की वारदात से सभी सहमे हुए हैं। दुकानदारों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
रविवार के रात्रि गांव केरटू में अज्ञात चोरों ने मेरठ करनाल हाईवे पुल के नीचे एक मेडिकल स्टोर से नगदी तथा पान के खोके से दस अलग अलग सिगरेट की डब्बी, दिलबाग, तम्बाकू तथा दो हजार की नगदी के साथ अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की जानकारी दुकानदारों को सुबह दुकान खोलने पर पता चली। मेडिकल स्टोर के स्वामी छोटू ने बताया की चोर गल्ले में रखे खुले पैसे के साथ रेजगारी भी ले गए। खोके के स्वामी नफीस अहमद तथा अरशद द्वारा डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा छानबीन की।
चौकी इंचार्ज अजयपाल ने बताया सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई है फुटेज के आधार पर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है चोरों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment