शामली, आज दिनांक 31 दिसम्बर, 2024, हम सभी समाज में रहने वाले गरीब, वंचित एवं निःसहायों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है, क्योंकि लायन्स क्लब का मुख्य उद्देश्य हम सेवा करते है के मूल वाक्य में समाहित है। लायन्स आन्दोलन विश्व के लगभग 201 देशों में फैला हुआ है, जिसमें लगभग पन्द्रह लाख लायन समाज के गरीब व असहाय व्यक्तियों को ऊपर उठाने के लिए कार्य करते है तथा उनको आत्मनिर्भर बनाकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करते है। जो लोग गरीबी में अपना जीवन-यापन करते है, उनके लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए क्योंकि यह लोग भी समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साल का आज आखिरी दिन है और हम सभी अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती कर नये साल का आगमन करते है। लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा गरीब व निःसहायों को रजाई का वितरण कर, नये साल का आगाज किया है। उक्त उद्गार नगर पालिका परिषद् शामली के चेयरमैन एवं पूर्व लायन्स गवर्नर लायन अरविन्द संगल जी ने श्री दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल बुढाना रोड शामली पर लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा अयोजित जरूरतमंदों को गर्म रजाईयॉ वितरण के विशाल कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
इस अवसर पर श्री सुशील श्रीवास्तव जोन चेयरमैन लायन्स मण्डल 321 सी-1 ने कहां कि रात के अंधेरे में इस कडकडाती ठिठुरन भरी सर्दी में जब सारा जहां अपने घरों में सुरक्षित रहता है और समाज का एक गरीब वर्ग रात में सर्दी से ठिठुरते हुए राते काटता है तब हम लायन्स को बडी पीडा होती है, इसी पीडा को खत्म करने व ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए, असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल, रजाई, जर्सी आदि का वितरण करने के क्लबों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज लायन्स क्लब शामली दोआब द्वारा प्रस्तुत है।
कार्यक्रम का संचालन लायन रजत अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि श्री दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल शामली में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के लिए क्लब द्वारा 75 जर्सी प्रदान की गयी तथा लायन विपुल जैन द्वारा 11 बडी जर्सी प्रदान की गयी। स्कूल प्रबन्धक श्री प्रमोद सिंघल व प्रधानाचार्य श्री कुलदीप वशिष्ठ द्वारा लायन्स क्लब शामली दोआब के प्रत्येक सदस्य का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद प्रेषित किया तथा क्लब द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर क्लब के सौजन्य से 150 गर्म रजाईयां गरीबों को बांटी गयी।
कार्यक्रम के संयोजक लायन पवन संगल व लायन संजीव संगल संयुक्त रूप से रहें। इस अवसर पर अध्यक्ष लायन रजत अग्रवाल, सचिव लायन सचिन गोयल, कोषाध्यक्ष लायन नीरज गर्ग, लायन राकेश जैन, लायन राजेश तायल, लायन विपुल जैन, लायन मंजू
अग्रवाल, लायन पंकज गुप्ता, लायन सचिन गर्ग, लायन अनिल गर्ग, लायन गीतिका गोयल, अनुज संगल, अमित पंवार, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
अग्रवाल, लायन पंकज गुप्ता, लायन सचिन गर्ग, लायन अनिल गर्ग, लायन गीतिका गोयल, अनुज संगल, अमित पंवार, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
लायन रजत अग्रवाल,अध्यक्ष, लायन्स क्लब शामली दोआब
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment