भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए - सूरज ब्रम्हे

अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच नरेंद्र मोदी विचार मंच कोर कमेटी के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। बैठक में पदाधिकारियों से विचार लिए गए। जिसमे ये निर्णय लिया गया की देश में संगठन को मज़बूत बनाने के लिए शहर से गांव के अन्तिम छोर तक संगठन का गठन किया जाना अनिवार्य किया गया है । साथ ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने, भारत में संचालित कत्लखाने को पूर्ण रुप से बन्द करवाने, भारत के मन्दिरों को टैक्स मुक्त करवाने, भारत में साधु - सन्तों को सुरक्षा मुहैया कराने, भारत के सभी आश्रमों में गुरुकुल को संचालित करने जमीन एवम् आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, मन्दिरों के पुजारी एवम् आश्रमों के साधु - सन्तों को प्रतिमाह 25 हज़ार रुपिया मानदेय के रुप में दिए जाने, गौ माता को सुरक्षित रखने के गौ शाला के लिए सभी आश्रमों को जमीन तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, भारत के साधु - सन्तों को तीर्थ स्थलों में यात्रा करने ट्रैन एवम् बसों में फ्री यात्रा करने के लिए यात्रा पास जारी करने के लिए सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र से जिला कलेक्टर के मध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, मा. प्रधनमंत्री एवम् मा. गृहमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग करेगें। उसके पश्चात सभी साधु - सन्त प्रधानमंत्री जी से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में सूरज ब्रम्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री श्री 1008 श्री लल्ली महाराज प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश , श्री श्री 1008 श्री दिव्य जीवन दास महाराज प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश , उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष भैरवानंद रथ, पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष शरत मिश्रा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बालकानंद गिरी महराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वरानंद गिरी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री शंकर तंवर महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार सोनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन सोनी, प्रदेश महामंत्री विनोद नाथ योगी महाराज, प्रदेश उपाध्यक्ष दिव्यानंद महाराज, उड़ीसा प्रदेश महामंत्री बाबुली होता, प्रदेश मिडिया प्रभारी चैतराम धानेश्वर, मिडिया प्रभारी शरद दिवेदी आदि कोर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment