लेखपाल और कानूनगो ने रिश्वत में रूपये कम मिलने पर जमीन बदलकर यमुना नदी के बीच रेत में नाप‌ दी

भूमि पैमाइश के नाम से लेखपाल और कानूनगों पर 50 हजार रुपये मांगने की शिकायत अब जिलाधिकारी से,  भूमि पैमाइश के मामले में हरियाणा के मूल और बलेहड़ा के हाल निवासी किसान भगवानदास में पिछले तीन दिनों से कैराना तहसील के चक्कर काटने के बाद आज डीएम से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
     

दर असल शामली जनपद की कैराना तहसील के एक कानूनगों एवं लेखपाल पर यमुना खादर की 55 बीघे कृषि भूमि की पैमाइश करने हेतु 50000 रुपए का आरोप हरियाणा के मूल निवासी एवं कैराना तहसील के गांव बलेहडा निवासी भगवान दास ने लगाया था।

और 4 दिन पहले यह मामला मीडिया की सुर्खियां भी बना था। शिकायत कर्ता किसान भगवान दास ने बताया था कि 50000 में 8000 रूपये देने के बाद भी दोनों राजस्व कर्मियों ने पैसा काफी कम समझा और इसिलिए प्रार्थी की जमीन बदलकर यह जमीन यमुना नदी के बीच रेत में नाप‌ दी थी।

आज गुरुवार को भगवान दास ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी अरविंद चौहान को एक शिकायत पत्र दिया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बाईट - भगवान दास पीड़ित किसान
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment