थानाभवन। दरअसल आपको बता दे जनपद शामली के थानाभवन नगर में सहकारी गन्ना समिति बोर्ड पर भाजपा ने पूरी तरह से कब्जा बना लिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की रणनीति के चलते विपक्ष पूरी तरह से धराशाई होता दिखाई दिया। बुधवार को जहां नो डायरेक्टर पद के चुनाव में विपक्ष का एकमात्र प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले गया वहीं गुरुवार को गन्ना समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान भी भाजपा ने अपना परचम लहराया। चेयरमैन पद के लिए मारूखेड़ी निवासी राजेश राणा व उपचेयरमैन पद पर चौधरी राजेंद्र सिंह मादलपुर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मात्र एक-एक नामांकन पत्र होने के चलते दोनों पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ। पूर्व योजनाबद्ध गुरुवार को सभापति के लिए मरूखेड़ी निवासी दो बार डायरेक्टर रहे महेंद्र मुखिया के पुत्र राजेश राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि उप सभापति के लिए भाजपा जिला महामंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर 12:00 तक भी कोई अन्य प्रत्याशी गन्ना समिति कार्यालय पर नामांकन को नहीं पहुचा जिसके अंतिम समय के बाद दोनों का ही निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के कैंप कार्यालय पर समर्थकों के साथ सभी डायरेक्टर पहुंचे जहां पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने उन्हें बधाई दी। नामांकन पत्रों की जांच में नामांकन पत्र सही पाए जाने के बाद दोनों को निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई। आरओ प्रियंका जायसवाल ने निर्विरोध चुने गए दोनों प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान महेश गोयल, सोमवीर, जयपाल, देशपाल सैनी, आनंद पुंडीर, ठा.राजकुमार, विनोद राणा आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobhaeat
8010884848
No comments:
Post a Comment