भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है यहां सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं
कलकत्ता के बाद दूसरा स्थान नगर टूंडला का आता जो सभी के सहयोग से हर गली में मां दुर्गा की झाकियां और बड़े बड़े पंडाल महल सजाए जाते हैं , एम पी रोड नई बस्ती में मां दुर्गा की झांकी आयोजक सुनील तोमर ने बताया सनातन धर्म की परंपरागत पूजा अर्चना की गई मां दुर्गा से प्रार्थना की अपने सभी भक्तों पर किरपा बनाए रखे ताकि हर वर्ष मां दुर्गा के महल सजते रहें इसी तरह अन्य तीन तीन झांकियां सजाई श्रद्धालु मां दुर्गा के भजनों में डूबे और प्रसाद ग्रहण किया आयोजक सुनील तोमर , सुनील सिंह चौहान , पूनम तोमर , सोनू रावत , हिमांशु सेंगर , शिल्पी तोमर , खुशी गहलोत , लालन गहलोत , आदि
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment