झिंझाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कस्बा में पद संचलन का कार्यक्रम किया गया। इससे पहले आरएसएस इंटर कॉलेज के मैदान में स्वयंसेवको ने अपनी कला प्रदर्शन दिखाया। वहीं कस्बे के लोगों ने स्वयंसेवक पर फूल बरसाए।प्राप्त जानकारी के अनुसार
रविवार की दोपहर स्वयंसेवक संघ द्वारा कस्बे में पथ संचलन आरएसएस इंटर कॉलेज के मैदान चलकर मुख्य बस स्टैंड से बिडौली चौक, डेरी चौक से होते हुए थाना तथा कस्बे के मुख्य बाजार में पद संचलन करते हुए आरएसएस इंटर के ग्राउंड पर समापन हुआ। कस्बे में स्वयंसेवकों पर फूल बरसाए। इस मौके पर आरएसएस शामली जिले की टीम में रवि कुमार शारीरिक प्रमुख, अश्वनी विभाग संयोजक ग्राम समग्र विभाग, कविंद्र संपर्क प्रमुख, रविंद्र व्यवस्था प्रमुख रहे। वहीं कार्यक्रम में रजनीश, राजेंद्र, आकाश, राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता बंटी चौधरी जिला उपाध्यक्ष, रेनू चौधरी, राजीव चौधरी, नवनीत कुमार, आलोक शर्मा, अर्जुन पंडित, रविंद्र, ओमप्रकाश बावरिया, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, अशोक बहादुर, सतपाल बंसल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पथ संचालन भाग लिया।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment