बिडौली / झिंझाना : सोमवार को बिडोली सादात में ऊन ब्लॉक की तरफ से क्षेत्र पंचायत मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में पंचायत के सभी बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधान ने हिस्सा लिया। मीटिंग का आयोजन ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे विकास खंड अधिकारी उमाकांत मुद्रल भी उपस्थित रहे जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया।
ग्राम पंचायत बिडौली सादात के बीड़ीसी व पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने ब्लॉक प्रमुख रामपाल सिंह व ऊन खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुद्गल को गांव की समस्याओं के बारे में ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव की कई गलियां टूटी पड़ी हैं। जिनमे गांव की निकासी न होने से सारा गंदा पानी सड़कों पर रुक जाता है कीचड़ में आमजन, स्कूली बच्चों, व बुजर्गों का निकलना दुश्वार हो रहा है। वहीं गांव में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। जिससे जहरीले मच्छर पनप रहे। गांव में बीमारियों का खतरा बना हुआ है सरकारी स्कूल तथा ग्राम सचिवालय के बाहर भी गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिस ओर मौजूदा ग्राम प्रधान का कोई ध्यान नहीं है। पूर्व प्रधान अच्छू मियां ने ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी से 400 मीटर सीसी,धोबी घाट का निर्माण, तालाब पर से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की है।खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख ने गांव की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया हैं।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment